गर्भ में शिशु

माँ बनने का अहसास, प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले अनुभव, हर एक पल, गर्भवती महिला के लिए बहुत ही उत्साह भरा होता है। साथ ही गर्भ में शिशु के बेहतर शारीरिक और मानसिक रूप से विकास के लिए भी शिशु महिला पर ही निर्भर करता है। क्योंकि महिला जो भी खाती है वह गर्भनाल के रास्ते शिशु तक पहुंचकर शिशु के बेहतर विकास में मदद करता है। साथ ही महिला जैसा भी सोचती है जैसा करती है, जैसे भाव उसके मन में चल रहे होते हैं उसी से शिशु मानसिक रूप से भी प्रभावित होता है, और उसी कारण शिशु पर सकारात्मक या नकारात्मक असर पड़ता है। इसीलिए प्रेग्नेंट महिला को हमेशा खुश रहने की सलाह भी दी जाती है।

क्योंकि महिला का खुश रहना शिशु को भी खुश रखने में मदद करता है, और ऐसा हो सकता है क्योंकि शिशु माँ के गर्भ में उसी से जुड़ा हुआ होता है ऐसे में महिला द्वारा किया गया हर काम शिशु को प्रभावित कर सकता है। और प्रेगनेंसी के दौरान महिला हर काम को करते हुए केवल यही सोचती है की कहीं इससे शिशु को कोई नुकसान न हो, इसीलिए प्रेगनेंसी में गर्भवती महिला हर एक कदम बहुत ही सोच समझकर रखती है। इसके अलावा पहली बार माँ बन रही महिलाओं के मन में बहुत से सवाल भी चल रहे होते हैं, जैसे की शिशु क्या कर रहा है, कैसा दीखता है, उसका विकास कैसे हो रहा है, आदि। तो लीजिये आज हम गर्भवती महिला के ऐसे ही एक सवाल के बारे में कुछ बातें करने जा रहे हैं।

प्रेगनेंसी में महिला को गर्मी लगने पर शिशु को कैसा महसूस होता है

प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला हर पल केवल शिशु के बेहतर विकास के लिए ही सोचती रहती है, ऐसे में शिशु को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए महिला अपना बेहतर तरीके से ध्यान रखती है। लेकिन कई बार मौसम के बदलाव के कारण महिला को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जैसे की गर्मियों के कारण गर्मी के कारण होने वाली परेशानी साथ ही प्रेगनेंसी में होने वाली परेशानी के कारण प्रेग्नेंट महिला थोड़ा असहज महसूस कर सकती है। ऐसे में शिशु को लेकर भी गर्भवती महिला परेशान हो सकती है, की कहीं गर्भ में शिशु को भी तो गर्मी के कारण को परेशानी नहीं हो रही है।

लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं होती है, क्योंकि माँ के गर्भ में शिशु पूरी तरह से सुरक्षित होता है, और एमनियोटिक फ्लूड में शिशु उसी तापमान में होता है जिसकी उसे जरुरत होती है। गर्मी के कारण यदि गर्भवती महिला को परेशानी का अनुभव होता है तो इससे बचने के लिए महिला को अपना अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि यदि गर्मी के कारण होने वाली परेशानी से गर्भवती महिला अपना बचाव करके रखती है और अपने स्वास्थ्य का बेहतर तरीके से ध्यान रखती है तो इसी शिशु को भी स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। साथ ही यदि प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को लेकर कभी भी महिला के मन में कोई सवाल हो तो उसके लिए आप चाहे तो एक बार अपने डॉक्टर से भी राय ले सकती है ताकि आपकी परेशानी का हल आपको मिल सके।

तो यह है प्रेग्नेंट महिला को गर्मी लगने पर गर्भ में शिशु क्या महसूस करता है इससे जुडी कुछ बातें जो महिला के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने में मदद करती है। साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को अपने अच्छे से ध्यान रखना चाहिए ताकि प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को स्वस्थ रहने के साथ गर्भ में पल रहे शिशु को भी स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

Comments are disabled.