बालों के लिए प्याज़ के रस के लाभ :- बालों को महिलाओं की खूबसूरती माना जाता है और हो भी क्यों न क्योंकि महिलाओं के बाल ही तो होते है जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते है. लेकिन केवल कुछ महिलाओं के अलावा अन्य सभी हमेशा इसी बात से परेशान रहती है की उनके बाल बेहद कमजोर और पतले होते है जिसके चलते वे न तो उनमे किसी प्रकार का स्टाइल बना पाती है और न ही उन्हें किसी तरह से स्टाइल कर पाती है.
परंतु पतले बाल किसको पसंद होते है इसीलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए वे तरह-तरह के प्रोडक्ट्स, क्रीम और शैम्पू आदि का इस्तेमाल करने लगती है. जो उनके बालो की समस्या को दूर तो नहीं करते लेकिन हां उसे बढ़ा जरूर देते है. जिसकी वजह से उनके बाल पहले से भी अधिक झड़ने लगते है और कमजोर हो जाते है.
यदि आप भी अपने पतले और कमजोर बालों से परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसे पदार्थ के बारे में बताने जा रहे है जो न केवल आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है अपितु आपकी स्कैल्प के लिए भी लाभकारी होता है. शायद आप नहीं जानती लेकिन कास्मेटिक के अतिरिक्त और भी कई ऐसे प्राकृतिक और घरेलू उत्पाद है जिनकी मदद से आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से लम्बा और घना बना सकती है. जी हां, उन्ही घरेलू उपायों में से एक है प्याज़ का रस.
जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालों का झड़ना रोक सकती है. इसके अलावा ये आपके बालों को भी मुलायम बनाता है. इसके अलावा बालों के लिए प्याज के रस के और भी कई फायदे है. जिन्हें शायद आप सब नहीं जानती होंगी. इसीलिए आज हम आपको प्याज के रस के पूर्ण फायदों के बारे में बताने जा रहे है. तो आइए जानते है प्याज के रस के बालों के लिए फ़ायदे!!
बालों की ग्रोथ के लिए प्याज़ के रस का कैसे इस्तेमाल करें?
यहां हम आपको प्याज़ के रस के इस्तेमाल की कुछ विधिया बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने बालों को मजबूत और मुलायम भी बना सकती है.
सावधानी : जिन लोगों को प्याज़ से एलर्जी होती है उनके लिए इसका इस्तेमाल करने से रिएक्शन भी हो सकता हैं. इसके अलावा कुछ दवाएं जैसे एस्पिरिन प्याज़ के कारण होने वाली तकलीफ़ो को बढ़ा सकती है. इसीलिए बालों के ट्रीटमेंट के लिए प्याज़ के रस का इस्तेमाल करने से पूर्व एक Patch test जरूर कर लें.
विधियां :
बालों के लिए प्याज़ का इस्तेमाल करने से झड़ते बालों की समस्या ठीक करके उनकी ग्रोथ बधाई जा सकती है. इसके इस्तेमाल के भी कई तरीके है जिनकी मदद से बालों की देखभाल की जा सकती है.
नोट – प्याज़ की बदबू बहुत तेज़ होती है. यदि आप इसे हटाना चाहते है तो इसके लिए अपने बालों को हलके गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर उसे लगाएं.
1. Onion Juice Scalp-Soaking Solution :
बालों की ग्रोथ के लिए ये बेहद लाभकारी उपाय है जिसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को करना होगा.
सामग्री – 1 बड़ी प्याज़, उसे पीसने के लिए जूसर या ब्लेंडर, छानने के लिए छलनी.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ की ऊपरी परत को निकाल कर उसे अच्छे से धो लें.
- अब उस प्याज़ को छोटे छोटे टुकड़ो में काट कर उसे ब्लेंडर कर लें. यदि आप चाहे तो उसे जूसर में डालकर भी उसका जूस निकाल सकती है.
- इसके बाद छलनी की मदद से उस पल्प को छान कर जितना हो सके उतना जूस निकाल लें.
- अब इस जूस को अपने बालों में लगाएं खासकर बालों की जड़ो और स्कैल्प में.
- कम से कम 30 से 45 मिनट तक इसे लगाएं रखे और बाद में शैम्पू की मदद से धो लें,
- हफ्ते में एक से दो बार इस उपाय का प्रयोग करें.
2. Onion Juice After-Wash Solution :
इस विधि में बालों को धोने के बाद उनमे प्याज़ का रस लगाया जाता है. जिसकी मदद से बालों को चमक और शाइन आती है. इसके लिए आपको निम्नलिखित वस्तुओं की आवश्यकता होगी.
सामग्री – 1 चम्मच प्याज़ का रस और 1 लीटर गर्म पानी.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ के रस को गर्म पानी में डालकर मिला लें.
- अब अपने बालों में शैम्पू कर लें और इस मिश्रण को लगाएं.
- इस विधि का इस्तेमाल प्रत्येक दूसरे दिन करना चाहिए.
नोट – बालों में प्याज़ के रस की बदबू तब तक रह जाती है जब तक आप बालों में अगली बार शम्पू न कर लें.
3. प्याज़ का रस और नारियल के तेल का पैक :
बालों के लिए नारियल के तेल के फायदों को कौन नहीं जानते लेकिन यदि प्याज़ के रस और नारियल तेल को एक साथ मिलाकर प्रयोग में लाया जाए तो क्या कहने. जी हां, इन दोनों प्राकृतिक उत्पादों के मिश्रण की मदद से भी बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके लिए
सामग्री – 1 चम्मच प्याज़ का रस, 2 चम्मच नारियल तेल और यदि आप चाहे तो essential oil की कुछ बूंदे.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ के रस को नारियल तेल के साथ मिला लें.
- अब इसमें थोडा सा essential oil डाल लें. यदि आप चाहे लेकिन ये तेल आपके सिर से आने वाली प्याज़ की दुर्गन्ध को कम करने में मदद करता है.
- इसके बाद इस मिश्रण से बालों की मसाज कर और 1 से 2 घंटे तक इसे लगाएं रखे.
- 1 से 2 घंटे बाद शैम्पू और गर्म पानी की मदद से इस पैक को साफ कर दें.
- हफ्ते में एक बार इस मास्क का प्रयोग जरूर करें आपके बालों के लिए लाभकारी रहेगा.
- लेकिन हां इस बात का भी ध्यान रखे की हफ्ते में 1 बार से ज्यादा इस पैक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
4. प्याज़ और Rum का मिश्रण :
इसके लिए आपको निम्नलिखित वस्तुओ की आवश्यकता होगी.
सामग्री – 1 छोटी प्याज़ और 60ml रम.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें.
- अब उस प्याज़ को rum में डालकर एक कांच के गिलास में रातभर के लिए रख दें.
- अगली सुबह इस मिश्रण को छानकर अपनी स्कैल्प में मसाज करते हुए लगाएं.
- इसके बाद शैम्पू और गर्म पानी की मदद से बालों को साफ़ कर लें.
- हफ्ते में केवल एक बार इस विधि का प्रयोग करें.
नोट – लेकिन एक बात ध्यान रखे की rum आपके बालों को रुखा कर सकती है. इसीलिए हफ्ते में 1 बार से अधिक इसका इस्तेमाल न करें.
5. प्याज़ के रस और शहद का हेयर मास्क :
शहद और प्याज़ का मिश्रण आपके बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है. जिसके लिए आप निम्नलिखित तरीके को अपनाकर अपने बाल आकर्षक बना सकती है.
सामग्री – 2 चम्मच प्याज़ का रस और 1 चम्मच शहद.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ के रस को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.
- अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
- 15 मिनट तक लगाएं रखे और उसके बाद शैम्पू की मदद से अपने बालों को साफ कर लें.
- इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार कर सकती है.
6. ओलिव आयल और प्याज़ का हेयर मास्क :
इसके लिए आपको निम्नलिखित पदार्थो की आवश्यकता होगी.
सामग्री – 1 छोटी प्याज़, 2 चम्मच ओलिव आयल और 1 कप बीयर.
विधि –
- सबसे पहले प्याज़ को ब्लेंडर या मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें.
- इसके बाद इसमें बीयर और ओलिव आयल मिला लें.
- अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं.
- लगभग 1 से 2 घंटे तक लगाएं रखें.
- उसके बाद सामान्य शैम्पू से बालों को धो कर साफ़ कर लें.
- हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल जरूर करें.