सिर की साफ़ सफाई न रखना, अच्छे से बालों की केयर न करने, गलत शैम्पू का इस्तेमाल करने, डेंड्रफ की समस्या होना, बरसात के मौसम में बालों को भीगने के कारण, आदि, इन सब परेशानियों के कारण सिर में खुजली की समस्या हो जाती है, तो आइये आज हम आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है।

खुजली की समस्या या शरीर पर हो या आपके सिर में इसके कारण आपको लोगो के सामने समाजिक तोर पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है, कई लोग सिर में होने वाली खुजली की समस्या से परेशान होते है, सिर में होने वाली खुजली के बहुत से कारण होते है, जैसे की सिर की साफ़ सफाई का ध्यान न रखना, सिर की त्वचा के रूखे होने के कारण, गलत खान पान, गलत शैम्पू का इस्तेमाल करने के कारण या बरसात के मौसम में बालों के गीले होने के कारण, भी आपको सिर मेंहोने वाली खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, कई बार बच्चों के या बड़ो के सिर में जुएं होने कारण भी खुजली होने लगती है।

कई बार तो ये खुजली इतनी बढ़ जाती है, जिसके कारण आप अपने आप को खुजली करने से रोक ही नहीं पाते है, और कई बार तो सिर में लाल दाने या लाल चकते भी पड़ जाते है, क्या आप भी सिर में होने वाली खुजली की समस्या से परेशान है? तो चिंता मत कीजिये क्योंकि ये कोई ऐसी परेशानी नहीं है, की जिसका कोई इलाज़ न हो, बल्कि आप कुछ घरेलू तरीको का इस्तेमाल करके इस समस्या से आसानी से राहत पा सकते है, तो आइये जानते है की सिर की खुजली को मिटाने के वो घरेलू नुस्खे कौन से है, और जब भी आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या हो तो आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पा सकते है।।

निम्बू के रस का प्रयोग करें:-

निम्बू के रस का प्रयोग अपने सिर में करने से सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, क्योंकि निम्बू में मौजूद सिट्रिक एसिड सिर की त्वचा की साफ़ सफाई करता है, जिसके कारन आपको सिर की खुजली से राहत मिलती है, इसके लिए नीबू के रस को निकाल कर सिर में अच्छे से लगा लें और थोड़ी देर बाद बालों को धो लें, इसके कारण आपको खुजली की समस्या से राहत पाने के साथ अपने बालों में चमक लाने में भी मदद मिलती है।

गेंदे के फूलों का इस्तेमाल करें:-

गेंदे के फूलों में एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटीबैक्‍टीरियल गुण मौजूद गुण उपस्थित होते है, जो आपके त्वचा के बढ़ बैक्टेरिया को खत्म करके खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद करते है, इसके लिए आप गेंदे के फूल को अच्छे से पीस कर एक पेस्ट तैयार करें, और अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने बालों की जड़ों में लगाएं, और थोड़ी देर बाद बालों को अच्छे से धो लें, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

प्याज के रस का इस्तेमाल करें:-

प्याज का रस आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत दिलाने में आपकी बहुत मदद करता है, इसके लिए आप मिक्सर में एक बड़ा प्याज और थोड़ा सा पानी मिलाकर अच्छे से पीस लें, और अब इस पेस्ट को अच्छे से अपने बालों की जड़ों में लगाएं, और लगभग एक घंटे तक लगे रहने दे, और उसके बाद हर्बल शैम्पू की मदद से अपने बालों को अच्छे से साफ़ करे, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली के साथ डेंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या से भी निजात मिल जायेगा।

सेब के सिरके का इस्तेमाल करें:-

apple sider vineger

सेब के सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर सिर के स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें, और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत मिलती है, साथ ही बालों को जड़ो से मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

तेल से मसाज करें:-

खुजली की समस्या से राहत पाने के सबसे आसान तरीका होता है, की आप अपने सिर की अच्छे से मसाज करें, लेकिन हो सकें तो ज्यादा खुशबूदार तेल और ज्यादा केमिकल वाले तेल का इस्तेमाल न करें, इसके लिए आप एक कटोरी में थोड़ा सा नारियल और थोड़ा सा बादाम के तेल को मिक्स कर लें, आप चाहे तो इसे हल्का गरम भी कर सकते है, अब इस तेल की मदद से अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें, ऐसा करने से आपके बालों की चमक को बढ़ने के साथ आपके सिर में होने वाली खुजली की समस्या से भी राहत पाने में मदद मिलती है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें:-

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पा सकते है, इसके लिए आप थोड़ा सा पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे, और अब इसे अपने स्कैल्प पर आछे से लगाएं, और थोड़ी देर बाद हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करके अच्छे से अपने बालों को धो लें, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

कपूर का इस्तेमाल करें:-

कपूर का इस्तेमाल करने से आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके लिए कपूर को पीस कर अच्छे से नियाल के तेल में मिला लें, और उसके बाद इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें, ऐसा करने से आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत मिलती है, क्योंकि कपूर की तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण ये आपके सिर को ठंडक पहुँचाने में मदद करती है।

दही का इस्तेमाल करें:-

curd-1

यदि आप खुजली की समस्या से तुरंत राहत पाना चाहते है, तो अपने बालों में अच्छे से दही लगाएं, और इससे सिर को धोएं, ऐसा करने से आपके सिर में ठंडक पहुचती है, जिसके कारण आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, और साथ ही डेंड्रफ और बालों को सिल्की और चमकदार बनाने में भी दही आपकी बहुत मदद करती है, वैसे भी आपको महीने में दो बार दही का इस्तेमाल अपने बालों की चमक को बढ़ने के लिए जरूर करना चाहिए।

तो ये कुछ उपाय है जिनका इस्तेमाल करके आप सिर में होने वाली खुजली की समस्या से राहत पा सकते है, इसके अलावा यदि खुजली का कारण जुएं है तो आपको अपने सिर की सफाई पर ध्यान देना चाहिए, इसके साथ आपको ज्यादा केमिकल और सस्ते शैम्पू का इस्तेमाल अपने बालों के लिए नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल भी ख़राब हो जाते है, और नियमित रूप से यदि आप अपने बालों की मसाज करते है, व् उनकी साफ़ सफाई का ध्यान रखते है, तो आपको सिर में होने वाली खुजली की समस्या के कारण परेशान भी नहीं होना पड़ता है।

 

Comments are disabled.