सिर में होने वाली पानी के फुंसी का इलाज

सिर में खुजली होना एक आम समस्या होती है, और इसका कारण होता है की सिर की साफ़ सफाई का ध्यान न रखना या फिर ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करना, यदि आप अपने सिर की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते है, तो इसके कारण आपके सिर में गंदगी का जमाव होने लगता है, जिसके कारण छोटे छोटे दाने होने लगते है, और आपकी खुजली की समस्या भी बढ़ जाती है, और इसके बाद ये फुंसी फोड़े का रूप ले लेती है, जिसके कारण सिर में दर्द होने लगता है, और साथ ही आपको कंघी तक करने में परेशानी का अनुभव होता है।

इन्हे भी पढ़ें:- दो मुँहे बालों से परेशान हैं? अपनाएं ये उपाय

सिर में दाने होने के कारण आपके बाल भी कमजोर हो जाते है, साथ ही यदि इसका समय से इलाज न किया जाएँ तो ये परेशानी गंभीर रूप भी ले सकती है, सिर में फुंसी होने होने के बहुत से कारण हो सकते है, ये समस्या खास कर उन लोगो को होती है, या तो जिनकी सिर की त्वचा तेलीय होती है, या फिर जो अपने सिर की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते है, तो आइये आज हम आपको इस परेशानी से राहत पाने के लिए कुछ ुपत बताने जा रहे है, जिसके इस्तेमाल से आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलेगी, इसके अलावा आपको अपने सिर की साफ़ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए, अच्छे तेल का इस्तेमाल करने चाहिए, तो आइये इसके उपचार जाने से पहले इस समस्या के क्या क्या कारण हो सकते है इस विषय में बात करते है।

सर में फुंसी होने के कारण:-

  • सिर की साफ़ सफाई का ध्यान न रखने के कारण आपको ये समस्या हो सकती है।
  • जिनकी सिर की त्वचा तेलीय होती है उन्हें ये परेशानी हो सकती है।
  • सिर के लिए गंदे तेल का इस्तेमाल करने से भी आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • सिर में ज्यादा पसीना आने के कारण भी आपको ये समस्या हो सकती है।
  • जिन लोगो को सिर में रुसी की समस्या होती है, उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

लहसुन का इस्तेमाल करें:-

lehsun ke gun

लहसुन का इस्तेमाल करने से आपको सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप एक या दो लहसुन की कलियों को अच्छे से पीस कर उसे अपने सिर में उस स्थान पर लगाएं जहां फुंसी है, और थोड़ी देर के लिए हलके हाथों से मसाज करें, हफ्ते में तीन से चार बार इस उपाय को करने से आपको आराम मिलता है।

जायफल का इस्तेमाल करें:-

इस तरीके का प्रयोग करने से भी सिर में होने वाली खुजली और फुंसी की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके लिए आप जायफल को पीस कर उसमें दूध मिलाकर अपने सिर में उस स्थान पर लगाएं जहां आपको फुंसी की समस्या है, इसके इस्तेमाल से आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

नीम का इस्तेमाल करें:-

neem

नीम किसी आयुर्वेदिक औषधी से कम नहीं है, इसका उपयोग हर तरह के घाव भरने के लिए किया जाता है, सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से भी राहत दिलाने में नीम के पत्ते आपके लिए असरदार हो सकते है, इसके लिए आप थोड़े से नीम के पत्ते लेकर पानी में अच्छे से उबाल लें, उसके बाद इन पत्तों को पानी में से छान कर एक लेप तैयार करें, उसके बाद इस लेप को सर के उस हिस्से में लगाएं जहां आपको फुंसी की समस्या है, या फिर आप इसे अपने पूरे सिर में भी लगा सकते है, अब आधे घंटे तक इस लेप मको सर में लगाने के बाद अच्छे से अपने सिर को धो दे, आपको जरूर फायदा होगा।

नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल करें:-

इस उपचार को करने से भी आपको सिर में होने वाले फुंसी फोड़े की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इस मिश्रण को तैयार करने के लिए नारियल के तेल में थोड़ी सी कपूर को पीस कर अच्छे से मिला लें, उसके बाद इसे सिर में उस स्थान पर लगाएं, जहां आपको फुंसी है या आपके सिर में यदि खुजली होती है तो इसे अपने पूरे सिर में लगाएं, इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको राहत मिलेगी।

चाय के पेड़ का तेल इस्तेमाल करें:-

आपको जान कर हैरानी होगी की चाय के पेड़ के तेल की नियमित मसाज से सिर में होने वाली खुजली, फुंसी फोड़े, और दर्द की समस्या से आसानी से राहत पाने में मदद मिलती है, यदि आपको भी ये परेशानी है तो आप भी इसका इस्तेमाल करके देख सकते है, आपको फायदा महसूस होगा।

इन्हे भी पढ़ें:- बाल गिरने से ऐसे रोकें! ये हैं आसान उपाय

गुलाबजल का इस्तेमाल करें:-

गुलाबजल भी इस समस्या से राहत पाने का एक आसान उपचार है, इसे करने के लिए आप अपने हाथों की मदद से अपने सिर में गुलाबजल से अच्छे से मसाज करें, और उसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए बालों में ही रहने दे, इसके कारण आपके सिर को ठंडक मिलती है, और साथ ही आपको खुजली और दर्द की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

बादाम या लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें:-

lavender oil'

तेल की ठंडक मिलने के कारण आपके सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से राहत पाने में आपको मदद मिलती है, इस समस्या के उपचार के लिए आप बादाम या लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करके हलके हाथों से अपने सिर की मसाज करें, और रात के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, और सुबह उठ कर अपने बालों को धो लें, ऐसा करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा।

सेब के सिरके का इस्तेमाल करें:-

सेब के सिरके का इस्तेमाल करने से भी आपको सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके उपचार के लिए आप थोड़ा सा सेब के सिरका लेकर अपने सिर की अच्छे से मसाज करें, और आधे घंटे के बाद अपने बालों को पानी से धो लें, ऐसा करने से आपकी फुंसी को ठीक होने में मदद मिलती है, साथ ही सिर की गंदगी को भी साफ़ होने में मदद मिलती है।

निम्बू का इस्तेमाल करें:-

निम्बू में मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण आपके सिर में जमी गंदगी को दूर करके सफाई करने में मदद करते है, इस के अलावा आपके सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से भी आप इस तरीके का इस्तेमाल करके राहत पा सकते है, इसके उपचार के लिए आप निम्बू के रस से अपने सिर की अच्छे से मसाज करें, और उसके थोड़ी देर बाद पानी की मदद से आप अपने सिर को धो दें, ऐसा करने से आपके सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से राहत पाने में आपको मदद मिलती है।

तो ये कुछ उपाय है जिनका इस्तेमाल करके आप सिर में होने वाली फुंसी की समस्या से राहत पा सकते है, इसके अलावा यदि आप अपने सिर की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते है, जिसके कारण आपके सिर में गंदगी का जमाव जैसे रुसी आदि की समस्या होने लगती है, और बाद में इसी के कारण फोड़े फुंसी होने लगते है, तो यदि आप चाहते है की आपके सर में ऐसी कोई समस्या न हो और आपके बालों की मजबूती भी बनी रहे तो आपको अपने सिर की साफ़ सफाई का ख़ास ध्यान देना चाहिए।

इन्हे भी पढ़ें:- बालों में रुसी की समस्या से छुटकारा पाने के तरीके

Leave a Comment