टीनएजर अपनी ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए ये न करें?

हर किसी को खूबसूरत दिखने का शौक होता है, और देखा जाये तो ये गलत भी नहीं है परन्तु असमय अपनी स्किन के साथ किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करने से आपकी ख़ूबसूरती पर बहुत बुरा असर पड़ता है, ज्यादातर टीनएज में आकर लडकियां कई बार अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए क्रीम, कॉस्मेटिक्स आदि का इस्तेमाल करती है, जिसके कारण समय से पहले ही उनकी स्किन केमिकल से प्रभावित हो जाती है, और दाग, स्पॉट्स आदि होने की सम्भावना भी हो जाती है, क्योंकि तब आपकी स्किन का अच्छे से प्राकृतिक रूप से विकास हो रहा होता है, और आपकी स्किन काफी सेंसिटिव होती है, जिसके कारण आपकी छोटी सी गलती आपकी प्राकृतिक ख़ूबसूरती को भी समय से पहले नष्ट कर सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:- स्किन के लिए किसी क्रीम का नहीं बल्कि करें इस तेल का इस्तेमाल

त्वचा को गोरा करने के तरीके

ऐसा इसीलिए होता है, क्योंकि टीनएज में आकर जब लडकियां अपने से दूसरे को ज्यादा खूबसूरत देखती है, तो उनके मन भी होता है की वो भी उनकी तरह खूबसूरत दिखें, उस समय जो आप अपने चेहरे के ऊपर एक्सपेरिमेंट करती हैं, और वही आपकी गलती आपकी स्किन को डैमेज करना शुरू कर देती है, तो आइये आज हम टीनएज में लड़कियों को कौन कौन से एक्सपेरिमेंट अपनी स्किन के साथ नहीं करने चाहिए इस बारे में चर्चा करते हैं, और आपको इनको ध्यान में भी रखना चाहिए ताकि आपकी स्किन की प्राकृतिक ख़ूबसूरती का विकास अच्छे से हो सकें।

न करें फेस पैक का इस्तेमाल:-

कई बार लडकियां अपने आप को गोरा बनाने के लिए तरह तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर देती है, जिसके कारण उन्हें लगता है की उनकी स्किन गोरी हो जाएगी, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की वो उनकी स्किन को सूट करता है या नहीं, और इसके कारण स्किन पर दाग धब्बे होने लग जाते है, क्योंकि सेंसिटिव स्किन होने के कारण आपकी स्किन उससे बहुत जल्दी प्रभावित हो सकता है।

न करें अधिक केमिकल का इस्तेमाल:-

जो लडकियां समय से पहले अपने चेहरे पर अधिक केमिकल का इस्तेमाल भी करना शुरू कर देती है, उनके साथ भी ये समस्या हो जाती है, जो की गलत होता है, जैसे की अधिक केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करना, टोनर आदि का प्रयोग करना, ऐसा करने से उनकी स्किन की कोमलता भी कम होने लगता है, हाँ लेकिन लगाने के बाद आप एक बार ऐसा महसूस जरुर करेंगे की आप सुन्दर लग रहे है, परन्तु उसके कारण धीरे धीरे स्किन डल होने लग जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:- क्या धूप में निकलने पर आपकी त्वचा खुजलाती है? ये हैं कारण और उपाय

ज्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल न करें:-

cosmetic

अपनी स्किन के लिए अधिक कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल भी नुकसानदायक होता है, क्योंकि इसमें भी केमिकल अधिक होता है, जो की स्किन पर यदि ज्यादा इस्तेमाल किया जाएँ तो इसके कारण आपकी स्किन धीरे धीरे चमकने की जगह काली पड़ने लग जाती है, यदि आपको आपकी स्किन की कोमलता को बनाएं रखना है और अपनी स्किन की सेंसिटीविटी को हमेशा बरकरार रखना है, तो अधिक कास्मेटिक जैसे फेस पाउडर, होंठो के लिए लिपस्टिक आदि का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए।

गोरा होने की कोशिश में कोई गलती न करें:-

ऐसा जरुरी नहीं है की हर किसी का रंग गोरा ही हो, कई बार सांवला रंग भी हो सकता है और टीनएज में आकार खासकर दूसरों को देखकर हर किसी को लगता है की हमारा भी रंग गोरा होना चाहिए, तो इसी कारण कई बार आप अपनी स्किन के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर देते हैं, जो की आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक होता और आपकी स्किन की कोमलता भी कम होने लगती है, इसीलिए अपनी स्किन को गोरा करने के लिए न तो ज्यादा तेजी करें, और न ही किसी ऐड आदि पर विश्वास करके अपनी प्राकृतिक ख़ूबसूरती को भी खराब कर लें।

लड़के भी न करें आपकी स्किन के साथ छेड़छाड़:-

sheving

कई बार लड़के भी अपनी ख़ूबसूरती को बढाने के लिए अपनी स्किन के साथ एक्सपेरिमेंट कर देते है, जिसके कारण इनकी स्किन रफ़ होने लगती है, इसके अलावा कई बार लड़के अपनी शेव भी समय से पहले करना शुरू कर देते है, जिसके कारण उनकी स्किन एक तो बहुत जल्दी हार्श हो जाती है, और समय से पहले ही उनकी दाढ़ी भी सख्त आने लगती है, और वो अपनी उम्र से बड़े भी दीखने लगते है, इसीलिए लडको को भी अपनी स्किन की कोमलता को बनाएं रखने के लिए किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए।

ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा न लें:-

अपनी ख़ूबसूरती को निखारने के लिए कई बार लडकियां ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती है, जो की बिलकुल गलत है, ऐसा करने से उनकी स्किन को हर थोड़े समय बार इसकी जरुरत पड़ने लगती है, साथ ही यदि वो यदि ऐसा नहीं करती है, तो इसके कारण उनकी स्किन भद्दी लगने लगती है, इसीलिए समय से पहले अपनी स्किन के साथ जितना हो सकें किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए।

बालों के साथ न करें किसी भी तरह के एक्सपेरिमेंट:-

आज कल लड़कियों में अपने बालों को सीधा करने का, उन्हें कलर करने का बहुत शौक होता है, परन्तु क्या आप जानते है ऐसा करने के लिए आप जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, उनमे कितना केमिकल होता है, जो की आपके बालों को कितना नुकसान पहुंचा सकता है, इसके कारण आपके बालों के साथ झड़ने, टूटने जैसी समस्या बुइ शुरू हो जाती है, और साथ ही आपके बालों की प्राकृतिक चमक भी कम होने लगती है, इससे बचने के लिए जरुरी है की आप अपने बालों की साफ़ सफाई का ध्यान रखें ताकि उनकी चमक बनी रहें, और उम्र से पहले ही बालों के झड़ने के कारण आपको गंजेपन की समस्या का सामना न करना पड़े।

तो ये कुछ टिप्स है टीनएजर के लिए की उन्हें किस तरह के एक्सपेरिमेंट आपकी स्किन के साथ नहीं करने चाहिए, और यदि वो अपनी ख़ूबसूरती को बढ़ाना भी चाहती है, तो इसके लिए उनकी स्किन का पहले अच्छे से विकास होने दें, और साथ ही त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, अपनी स्किन को साफ़ रखें, जैसे की फेस वाश आदि का इस्तेमाल करके, इससे आपकी स्किन को हमेशा कोमल और साफ रहने में मदद मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें:- सूरज की किरणों से काली पड़ी त्वचा को ठीक करने के तरीके!

Leave a Comment