टॉसिल हमारे गले में होने वाली एक समस्या होती है, हमारे गले के अंदर दोनों तरफ मॉस की गांठ होती है, जब इन गांठो में बाहरी संक्रमण का असर होता है, तो गले में दर्द या सूजन की समस्या हो जाती है, कई बार तो गले में खराश में आवाज़ में भी बदलाव आ जाता है, इस समस्या को टॉन्सिलाइटिस कहा जाता है, ये समस्या किसी भी अयमर में हो सकती है, इसीलिए इसका समस्या रहते इलाज़ करना चाहिए, यदि ये समस्या बढ़ जाती है, तो बाद में आपको काफी परेशान कर सकती है।
गले में टॉन्सिल होने का मुख्य कारण होता है, गरम सर्द का एक साथ सेवन करना, सर्दी के मौसम में भी ठंडी चीजे या ठन्डे पानी का सेवन अधिक करना, खट्टी चीजो का सेवन करना, या चावल और मैदा को अधिक मात्रा में सेवन करने से भी आपको टॉन्सिल की समस्या खड़ी हो जाती है, इसके अलावा सर्दी लगने से, मौसम के अचानक बदल जाने से, या फिर गर्म से अचानक ठंडे में जाने और प्रदूषित वातावरण में रहने से भी टॉन्सिल की समस्या पनपने लगती हैं। और इसके कारण तो कई बार खाने पीने में भी आपको परेशानी का अनुभव करना पड़ता है, क्योंकि आपका गला अंदर से पाक जाता है।
परंतु ये कोई ऐसी भी समस्या नहीं होती है, जिसका इलाज़ न हो सकें परंतु इसके इलाज़ में देरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसके बढ़ने से आपको ज्यादा परेशानी का अनुभव भी करना पड़ सकता है, तो आइये आज हम आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहे है, जो आपको टॉन्सिल की समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद करते है, इसीलिए जब भी आपको ये परेशानी हो तो आपको इन टिप्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, तो ये है टॉन्सिल से बचने के घरेलू उपचार। परंतु पहले जानते है, टॉसिल के कारण और इसके क्या क्या लक्षण होते है।