अजवाइन के पानी के गरारे करें:-
गले में दर्द, सूजन या टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने के लिए आपके लिए सबसे आसान उपचार होता है की आप गरारे करें, और टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने के लिए आप एक गिलास पानी में अजवाइन डाल कर इसे उबालें, और उसके बाद इसके गुनगुने रहने पर आप गरारा करें, ऐसा करने से आपको इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके अलावा आप गरम पानी में मानक डाल कर भी दिन में यदि तीन से चार बार गरारा करते है, तो भी टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने में आपको मदद मिलती है।