होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों से छुटकारा :- महिलाओ की खूबसूरती उनके चेरहे से झलकती है और जब उनके इसी चेहरे पर अनचाहे बालो की समस्या होने लगती है तो उनकी सुंदरता में ग्रहण लग जाता है. कुछ नहीं बल्कि बहुत सी महिलाएं है जिनके चेहरे पर अनचाहे बाल होते है. जिसके कारण वे अक्सर इससे परेशान रहती है.

जहाँ एक तरफ पुरुषों की मूंछे आना उनके लिए गर्व की बात होती है वही दूसरी ओर महिलाओ के होंठो के ऊपर अनचाहे बाल आना उनके embrassing का कारण बन सकते है. इसके साथ ही उनके ये अनचाहे बाल लोगो के बीच उन्हें हँसी का पात्र भी बनाते है.

ऐसे तो शरीर पर बाल आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है लेकिन होंठो के ऊपर बालो का उगना हॉर्मोन्स में आये असंतुलन, वजन बढ़ने के कारण, तनाव आदि का कारण हो सकता है. इसके अलावा कुछ लोगो को ये समस्या तो अनुवांशिक कारणों से भी होने लगती है.

ब्लीचिंग, वैक्सिंग, थ्रेडिंग आदि कुछ ऐसे उपाय है जिनकी मदद से आप अपने होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती है लेकिन ये उपाय बहुत थोड़े से समय के लिए कारगर होते है और साथ ही इनके प्रयोग में बहुत दर्द भी होता है.

हां, इनमे से कुछ उपाय है जिनमे बिलकुल भी दर्द नहीं होता लेकिन वो केवल कुछ ही समय के लिए आपके बालों को छुपा सकते है और उसके बाद बाल फिर से वापस आ जाते है. ऐसे में हर-बार पार्लर जाना आज कल के व्यस्त समय में किसी के लिए भी संभव नहीं है. और इनका एक दुष्परिणाम ये भी है की इनके इस्तेमाल से बाल बहुत तेज़ी से बढ़ने लगते है जो आपकी समस्या को और भी बढ़ा देते है.

पहले के समय में इस तरह की समस्याएं नहीं हुआ करती थी लेकिन फिर भी इक्का-दुक्का महिलाये थी जिन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. उस समय पार्लर आदि तकनीक नहीं हुआ करती थी लेकिन फिर भी वे महिलाये अपनी इस समस्या से राहत पा लेती है. घरेलू उपायो की मदद से, जी हां, हमारी प्रकृति में ऐसे कई वस्तुए है जो आपकी बड़ी समस्याओ को हल करने के साथ-साथ छोटी-छोटी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में भी मदद कर सकती है.upper-lips-hair-removal-home-remedies

लेकिन आज कल की जनरेशन को इस विषय में पूर्ण जानकारी नहीं होती. इसीलिए आज हम आपको होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप भी अपनी इस समस्या को बिना किसी परेशानी के आसानी से हल कर सकती है.

होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

1. हल्दी और दूध :

हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कई तरह के सौंदर्य प्रसाधनों में किया जाता है. क्योंकि ये आपकी त्वचा को साफ़ करके एक लम्बे समय के लिए उसे सुन्दर और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. जबकि दूध तो त्वचा के लिए लाभकारी है ही. लेकिन क्या आप जानती है की इन दोनों के मिश्रण का प्रयोग करके होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों को प्राकृतिक तरीके से हटाया जा सकता है.

क्या करें?

  • सबसे पहले एक चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध को एक कटोरे में डालकर अच्छे से मिला लें.
  • जब ये मिश्रण अच्छे बन जाये तो उसे अपनी उंगलियो की मदद होंठो के ऊपर लगाएं.
  • इसके सूखने तक इंतजार करें और सूखने के बाद रगड़ते हुए इसे अपने त्वचा से निकल दें.
  • उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

2. हल्दी और पानी :

ऊपर बताये गए मिश्रण में केवल दूध की जगह पानी का इस्तेमाल करके देखे. आपकी समस्या को हल करने के लिए इसे आजमाकर देखें.

क्या करें?

  • एक कटोरे में पानी और हल्दी का एक समान मिश्रण लें.
  • अब इसे अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • उंगलियो की मदद से इसे अपने होंठो के ऊपर लगाएं.
  • आधा घंटे लगे रहने दें और जैसे ही ये थोड़ा सख्त हो जाए रगड़ते हुए इसे साफ कर लें.
  • उसके बाद साफ़ पानी से धो लें.

चार हफ़्तों तक इसका इस्तेमाल करते रहे आपके होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल आना कम हो जायेंगे.

3. अंडे की सफेदी :

होंठो के ऊपर के बाल हटाने के लिए अंडे की सफ़ेद एक बेहतर घरेलू उपाय है. आपकी समस्या का समाधान करने के साथ-साथ ये त्वचा को कोमल बनाने में भी मदद करती है.

क्या करें?

  • सबसे पहले एक अंडे की सफेदी को थोड़े से मक्के के आटे और चीनी के साथ मिला लें.
  • अब इस पेस्ट को तब तक धीरे धीरे मिलाते रहे जब तक ये एक sticky paste न बन जाए.
  • इसके बाद अपने होंठ के ऊपर वाले हिस्से पर इसे लगाएं.
  • सूखे के लिए 30 मिनट इसे ऐसे ही रहने दें. और बाद में हटा दें.

बेहतर परिणामो के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें. एक महीने के भीतर ही आपके अनचाहे बालो की ग्रोथ कम हो जाएगी.

4. चने की दाल का आटा :

चने की दाल का आटा भी अनचाहे बालों को हटाने का बेहद प्रभावशाली उपाय है.

क्या करें?

  • थोड़ी सी चने की दाल का आटा लें और इसमें थोड़ा सा पानी और हल्दी मिला लें.
  • अच्छे से पीस लें.
  • अब इसमें थोड़ी सी ताज़ी मलाई मिला लें.
  • मिलाने के बाद अपने होंठो के ऊपर के अनचाहे बालो पर इस मिश्रण को लगाएं.
  • सूखने तक लगे रहने दें और उसके बाद बालों की वृद्धि की दिशा के विपरीत स्क्रब करते हुए इसे साफ़ कर लें.

5. चीनी :

बिना दर्द वाली वैक्सिंग के लिए चीनी एक सबसे बेहतर और सस्ता उपाय है. ये न केवल अनचाहे बालों को हटाती है अपितु उनकी ग्रोथ को भी कम करती है.

क्या करें?

  • एक पैन में थोड़ी सी चीनी लें और 1 मिनट के लिए इसे गर्म कर लें.
  • अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं.
  • गाढ़ा मिश्रण बनने तक इसे हिलाते रहे.
  • ठंडा होने के बाद इसे अपने होंठो के ऊपर के भाग पर लगाएं.
  • अब एक कपडे का टुकड़ा लें और धीरे से उस पेस्ट पर रखे.
  • गोलाई में रगड़े और झटके से बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में खींच लें.

6. दही, बेसन और हल्दी :

दही, बेसन और हल्दी का मिश्रण त्वचा के साथ-साथ अनचाहे बालों को समस्या से छुटकारा पाने का भी बेहतर तरीका है.

क्या करें?

  • इसके लिए एक कटोरे में दही, बेसन और हल्दी की एक समान मात्रा लेकर अच्छे से मिला लें.
  • अच्छे से मिलाने के बाद होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों पर इसे लगाएं.
  • 15 से 20 मिनट तक इसे लगे रहने दें.
  • अब रगड़ते हुए इसे साफ़ कर लें.
  • बाद में ठन्डे पानी से धो लें.

7. आटा :

होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल हटाने के लिए आटे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल हटाने के सबसे अच्छे और आसान घरेलू उपायों में से एक है.

क्या करें?

  • एक कटोरे में थोड़ा सा आटा लेकर उसमे दूध और हल्दी मिला लें.
  • अच्छे से मिलाकर इसे एक गाढ़े मिश्रण का रूप दे दे.
  • अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें.
  • सूखने के बाद इसे हटा दें.

8. नींबू, चीनी और पानी :ghrelu-upay-anchahe-baal-hatane-k-liye

चीनी से बना एक अन्य घरेलू उपाय है जिसकी मदद से आप अपनी इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकती है.

क्या करें?

  • एक कटोरे में 2 नींबू को निचोड़ कर उनका रस निकाल लें.
  • अब इसमें थोड़ा सा पानी और चीनी मिला लें ताकि ये एक पतला सा मिश्रण बन जाए.
  • पेस्ट के बनने के बाद इसे अपने होंठो के ऊपर वाले हिस्से में लगा लें.
  • 15 मिनट के लिये इसे सूखने दे और उसके बाद साफ़ पानी से धो दें.

9. थ्रेडिंग :

होंठो के ऊपर के बालों को हटाने के लिए एक अन्य उपाय है थ्रेडिंग. इसके लिए आप अपनी पार्लर वाली की मदद ले सकती है. लेकिन थ्रेडिंग एक अस्थायी उपाय है अनचाहे बालों का इसीलिए 10 से 14 दिनों के भीतर इसका दोबारा प्रयोग करती रहे.

10. कैंची :

अनचाहे बालों को हटाने का सबसे अच्छा उपाय हो सकती है. लेकिन होंठो के ऊपर के अनचाहे बाल काफी महीन और छोटे होते है जिन्हें कैंची से साफ़ कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

11. शुगर वैक्सिंग :

अपने होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं है इसे आप स्वयं घर बैठे बिना किसी खर्च के भी हटा सकती है. शुगर वैक्सिंग की मदद से. जी हां, सामान्य वैक्सिंग की तुलना में शुगर वैक्सिंग में दर्द होने की सम्भावना थोड़ी कम होती है.

होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों को हटाने के उपाय, अपर लिप्स के बाल हटाने के उपाय, होंठो के ऊपर के अनचाहे बालों को कैसे हटाये, अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

Comments are disabled.