6. कार्ड बनाएं :

वैसे तो आप बाज़ार में मौजूद कार्ड्स देकर भी अपने साथी को इम्प्रेस कर सकते है लेकिन यदि आप उन्हें अपने हाथों से बना कार्ड देंगे तो इसका महत्व ही बदल जायेगा. अपने प्यार को शब्दों के जरीय उस कार्ड पर उतार दें. यदि आप लिखने के/की शौक़ीन है तो उन पर एक छोटी सी कविता ही लिख लें.

7. प्यार भरे लम्हें :

वैलेंटाइन्स डे पर अपने साथी के लिए समय निकालना और उनसे प्यार भरी बातें करना आपके पलों को यादगार बनाते है. उनके साथ जितना भी समय बिताएं उसमे केवल प्यार भरी बातें हो इस बात का भी ख्याल रखें. उस दौरान इंटरनेट, दुसरे फ्रेंड्स से चैटिंग आदि से दूर ही रहे तो बेहतर होगा.

8. साथी को प्रपोज करें :

अपने साथी को प्रप्रोज करने के लिए वैलेंटाइन डे से अच्छा दिन हो ही नहीं सकता. यदि आप दोनों ही एक दुसरे से शादी करने के लिए तैयार है तो इस दिन उन्हें शादी का प्रस्ताव देकर इसे और भी स्पेशल बना लें. सम्भव हो तो लाल गुलाब और अंगूठी के साथ ही प्रपोज करें.

9. पसंद का रखें ध्यान :

फ़रवरी के इस दिन को ख़ास बनाने के लिए अपने साथी की हर पसंद का ध्यान रखें. यानी उस दिन केवल उन्ही बातों पर फोकस करें जिन्हें आपका साथी पसंद करता है. यदि उन्हें फिल्मे देखना पसंद है तो उन्हें मूवी दिखाने ले जाए. यदि आपके पुरुष साथी को खेलों में इंटरेस्ट है तो उनके साथ मैच देखें. ये आपके बीच की बोन्डिंग को मजबूत करने में मदद करेगा.

10. पुरुष साथी बनाएं खाना :

भारत में वैलेंटाइन डे को सबसे ख़ास बनाने का मशहूर तरीका है की इस दिन पुरुष साथी अपने हाथों से खाना बनाकर अपनी महिला साथी को इम्प्रेस करें. और यदि ये खाना उनकी पसंद का हो तो सोने पे सुहागा होगा.

11. एक सरप्राइज पार्टी :

अगर आप अपने वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे अच्छा होगा की आप अपने पार्टनर को एक सरप्राइज पार्टी दें. इससे आपके पार्टनर को ख़ुशी मिलेगी. इसके लिए आप ट्रेंडी स्टाइल यानी GF या BF की ऑंखें बंद करके उसे अचनाक पार्टी में लाना और उसके बाद उनकी आंखे खोलना आपके काम आ सकता है. यकीन मानिए इस पल को वे जिन्दगी भर नहीं भूल पाएंगे.

12. लॉन्ग ड्राइव :

वैसे तो सभी लोग वैलेंटाइन डे वाले दिन अपने पार्टनर के साथ पार्टी करते है और खाना खाते है. लेकिन इन दिन अपने साथी को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना एक नया अनुभव होगा. क्योंकि जब आप अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जायेंगे को आप दोनों को एक दुसरे के साथ काफी समय बिताने को मिल जाएगा. जिससे आपका वैलेंटाइन डे और भी स्पेशल हो जायेगा.

Comments are disabled.