आजकल हम सभी समाचारो और न्यूज़ में कोरोना वायरस के बारे में सुन रहे है। हम सभी जानते है के चीन से ही यह वायरस शुरू हुआ और वहीं पर सबसे ज्यादा फ़ैल चूका है। और अब धीरे धीरे कोरोना वायरस और भी देशो में फैलता जा रहा है। भारत में भी इस वायरस के रोगी पाया जा चूका है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पहले हमे इसके बारे में जानना होगा। तभी हम इस वायरस की रोकथाम के लिए कुछ कर सकते है।

कोरोना वायरस क्या है ?

वायरस की बड़ी फॅमिली में से निकला हुआ यह वायरस COV या कोरोना वायरस के नाम से जाना जाता है। कोरोना वायरस पशु जन्य वायरस है मतलब की यह वायरस पशुओं में से निकल कर आया है। चीन के वुहान में सबसे पहले इस वायरस के संक्रमण का रोगी दिसंबर 2019 में पाया गया। देखते ही देखते यह वायरस पुरे चीन में फ़ैल गया। और अब बाकी देशो में भी तेजी फ़ैल रहा है।

आपको ये जान कर हैरानी होगी की कोरोना वायरस बहुत ही सूक्ष्म वायरस है। यह इंसान के एक बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है। इतना छोटा होने के बावजूद यह वायरस बहुत ही प्रभावी है। इतना प्रभावी की इस वायरस से अब तक अकेले चीन में 3000 से ज्यादा लोग मर चुके है।

कोरोना वायरस के लक्षण :

  • इस वायरस की शुरुआत हल्के जुकाम और खासी सी होती है।
  • धीरे धीरे बुखार, गले में ख़राश जैसी समस्याएं होने लगती है।
  • बहुत ज्यादा खराब स्थिति में सांस लेने में तकलीफ और रेस्पिरेटरी प्रोब्लेम्स होने लगती है।
  • अंत में किडनी फेलियर और मृत्यु तक हो रही है इस वायरस से।
  • कुछ लोगो में इनमे से कोई भी लक्षण नहीं दिखता बस उन्हें हल्की हल्की थकान महसूस होती है।
  • कोरोना वायरस बहुत तेजी से एक दूसरे से बहुत जल्दी फैलता है।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय :

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी इस वायरस की कोई भी vaccination नहीं बनी है।
  • इससे बचने के लिए दिन में 5 -6 बार हाथ धोइये।
  • कच्चे फल और सब्जियों का सेवन ना करें।
  • सभी भोजन को अच्छे से पका कर खाये।
  • अन्य लोगों से 3 फ़ीट की दुरी बनाकर रखें।
  • हाथो के लिए अल्कोहल बेस्ड हैंड रब का इस्तेमाल करें।
  • जानवरो के संपर्क में आने से बचे।
  • अंडे और मांस के सेवन से परहेज करें।
  • आखों और नाक को चुने से पहले हैंड रब का इस्तेमाल जरूर करें।

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए केस देखकर WHO ने इंटरनेशनल आपातकाल घोषित कर दिया है। इस वायरस की स्थिति देखते हुए इससे बचने के सभी उपाय अपनाये। रोगी की स्थिति खराब होते ही हॉस्पिटल लेकर जाए।

Comments are disabled.