लम्बे, घने, चमकदार, बाल ज्यादातर महिलाओ की चाह होती है, क्योंकि महिलाओ की पर्सनैलिटी को बढ़ाने में मदद करते है, इसके अलावा पुरुषो को भी लम्बे बालों वाली महिलाएं बहुत जल्दी अपनी और अट्रैक्ट करती है, साथ ही लम्बे बाल हो तो आप कोई भी हेयर स्टाइल कर सकती है, परन्तु कई बार महिलाओ के बालों की सही से केयर न करने के कारण, खान पान में लापरवाही करने के कारण बालों को अच्छे से पोषण नहीं मिल पाता है, जिसके कारण बालों की ग्रोथ कम होने लगती है।
इन्हे भी पढ़े:- क्या आपके आधे से ज्यादा बाल झड़ गए हैं? तो ये करें बाल वापिस आ जायेंगे
तो आइये आज हम आपको बालों को लम्बा करने एक आसान तरीका बताने जा रहे है, जिकी मदद से न केवल आपको अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि बालों में होने वाली रुसी की समस्या, बालों के झड़ने की परेशानी, और बालों को रूखेपन से राहत दिलाने में भी मदद मिलेगी, इसके साथ इसका इस्तेमाल करने से यदि आप गंजेपन की समस्या से परेशान है तो इस समस्या से भी राहत मिलने में आपको मदद मिलती है, और वो उपाय है प्याज इसका इस्तेमाल अन्य चीजों के साथ करने से आपको अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिलती है, क्योंकि प्याज़ में मौजूद सल्फर आपके बालों के विकास में मदद करता है, साथ ही इसमें मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण आपके बालों से जुडी अन्य समस्याओ का समाधान करते है, तो आइये आज हम आपको बालों के लम्बे होने के लिए प्याज़ से सम्बंधित आसान प्याज़ के उपाय बताने जा रहे है।
प्याज़ के रस का इस्तेमाल करें:-
प्याज़ को चील कर आप सबसे पहले एक कटोरी में उसका रस निकाल लें, उसके बाद रस से अच्छे से अपने स्कैल्प की अच्छे से मसाज करें, और कम से कम आधे घंटे के लिए उसे बालों में रहने दें, और आप चाहे तो अपने बालों को अच्छे से ढक भी सकते है, इसके बाद बालों में शैम्पू लगाकर गुनगुने पानी से बालों को धो लें, आपको थोड़े ही दिनों में इसका फायदा दिखने लगेगा।
बियर के साथ करें प्याज़ का इस्तेमाल:-
बियर का इस्तेमाल बालों के लिए करने से आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद मिलती है, और यदि आप इसका इस्तेमाल प्याज़ के साथ करते है, तो इससे बाल चमकदार होने के साथ बालों को लम्बा होने में भी मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप बियर में प्याज़ का रस मिलाकर कम से कम हफ्ते में दो बार अपने बालों में लगाएं, इससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी साथ ही बालों के लिए यह प्राकृतिक कंडीशनर का भी काम करता है।
प्याज़ और शहद के मिश्रण को लगाएं बालों में:-
शहद और प्याज़ के मिश्रण का इस्तेमाल करने से भी बालों को तेजी से लम्बा होने में मदद मिलती है, इसके लिए आप प्याज़ को पीस कर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं, और उसके बाद इसकी मदद से अच्छे से अपने स्कैल्प की मसाज करें, और कुछ देर के लिए इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं, और फिर धो लें इसके कारण आपके बालों के लम्बे होने के साथ गंजेपन की समस्या से भी राहत मिलने में मदद मिलती है।
नारियल तेल के साथ करें प्याज़ का इस्तेमाल:-
नारियल के तेल में थोड़ा सा प्याज़ का रस मिलाएं, और इससे अच्छे से अपने बालों में अपने स्कैल्प पर मसाज करें, और थोड़ी देर के लिए अपने बालों में छोड़ दें, ऐसा करने से आपको अपने बालों को लम्बा करने में मदद मिलती है, साथ ही आपके बालों को अच्छे से पोषण भी मिलता है, आप इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार तक इस्तेमाल कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े:- असमय बाल सफ़ेद होने की समस्या से निजात पाने के टिप्स
प्याज़ के साथ करें निम्बू के रस का इस्तेमाल:-
निम्बू का इस्तेमाल करने से केवल आपके बालों को रुसी की समस्या से ही राहत नहीं मिलती है, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बालों को भी लम्बा होने में मदद मिलती है, और साथ ही इससे बालों के झड़ने की समस्या से भी राहत मिलने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप प्याज़ और निम्बू के रस को साथ मिलाकर हफ्ते में दो से तीन बार यदि अपने बालों की मसाज करते है, और थोड़ी देर के लिए इसे बालों में छोड़ कर बालों को धो लेते है, तो इसके कारण आपके बालों की ग्रोथ होने में मदद मिलती है।
अंडे की सफेदी के साथ करें प्याज़ का इस्तेमाल:-
अंडे के सेवन से आपकी सेहत को जितने फायदे मिलते है उतने ही आपके बालों को भी होते है, इसके इस्तेमाल के लिए आप अंडे की सफेदी में प्याज के रस को मिला लें, उसके बाद इस पैक को अच्छे से अपने स्कैल्प पर लगाएं, और इसका इस्तेमाल आप गीले बालों में करें, और कम से कम आधे घंटे के लिए इसे बालों में छोड़ दें, और उसके बाद शैम्पू की मदद से अपने बालों को धो लें, ऐसा करने से आपके बालों को लम्बा होने में मदद मिलती है।
प्याज़ के रस और रम का इस्तेमाल करें:-
इस उपाय को करने के लिए रात भर एक रम के गिलास में प्याज़ को कदूकस करके डाल कर रख दें, उसके बाद सुबह उठ कर इस मिश्रण को छान लें, और अपने सर की अच्छे से मसाज करें, इसके कारण आपके बालों को अच्छे से पोषण मिलेगा, साथ ही आपके बालों को तेजी से लम्बा होने में भी मदद मिलती है, आप इस उपाय को हफ्ते में एक या दो बार भी इस्तेमाल कर सकते है।
तो ये कुछ उपाय है प्याज़ के जिनका इस्तेमाल यदि आप हफ्ते में एक या दो बार अपने बालों के लिए करते है तो इनकी मदद से आपके बालों को तेजी से लम्बा होने में मदद मिलती है, इसके अलावा आपको अपने बालों को लम्बा करने के लिए अच्छे से पोषण देने के लिए बालों की साफ़ सफाई, समय समय पर ट्रीमिंग, अपने आहार में पौष्टिक चीजों का सेवन, करना चाहिए, ऐसा करने से भी आपको बालों की ग्रोथ को बढ़ने में मदद मिलती है।